इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (आईबीईएफ) ने जून 2015 के तीसरे सप्ताह में वर्ष 2013-14 के दौरान भारत में दाखिल की गई बौद्धिक संपदा अधिकार की रिपोर्ट (आईपीआर) जारी की.
आईपीआर दाखिल करने के मामले में महाराष्ट्र राज्यों और संघ शासित प्रदेशों (यूटीएस) की सूची में सबसे ऊपर है, जबकि बेंगलुरू आईपीआर दाखिल करने के मामले में शीर्ष शहरों में शामिल हैं.
शीर्ष पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश: महाराष्ट्र (2892), कर्नाटक (1639), तमिलनाडु (1436), दिल्ली (1009) और आंध्र प्रदेश (879)
सैमसंग अनुसंधान एवं विकास संस्थान (84); इन्फोसिस (83); विप्रो लिमिटेड (59); सैमसंग इंडिया सॉफ्टवेयर संचालन प्राइवेट लिमिटेड (66) आईपीआर दाखिल करने वाली शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनियों में से हैं.
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), सिद्दागंगा प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) क्रमश: 32, 24 और 12 आईपीआर दाखिल करने के साथ शीर्ष 10 वैज्ञानिक निकायों और संस्थाओं में शामिल हैं.
इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (आईबीईएफ) के बारे में
यह वाणिज्य विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा स्थापित एक ट्रस्ट है. इसका प्राथमिक उद्देश्य विदेशी बाजारों में मेड इन इंडिया लेबल को बढ़ावा देना और अंतरराष्ट्रीय जागरूकता पैदा करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation