देश में बुनियादी ढांचागत क्षेत्र को के तीव्र विकास के लिए प्रधानमंत्री द्वारा गठित संचालन समिति की पहली बैठक 19 जुलाई 2013 को होनी है. प्रधानमंत्री के सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बुनियादी ढांचे, वित्त एवं आर्थिक मामलों, सड़क परिवहन, जहाजरानी, नागरिक उड्डयन, पॉवर, रेल बोर्ड के अध्यक्ष के साथ-साथ योजना आयोग के सदस्य भी हिस्सा लेंगे.
इस बैठक में एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की तैयारी एवं अनुमति संबंधी प्रक्रियाओं को समझने का प्रयास किया जाना है. जिन परियोजनाओं पर चर्चा की जानी है वे निम्न हैं:-
1. मुंबई एलीवेटेल रेल परियोजना (रुपये 30000 करोड़- Mumbai Elevated Rail Corridor Project)
2. दो लोकोमोटिव परियोजना (रुपये 5000 करोड़ – Two Locomotive Projects)
3. त्वरित पूर्व समर्पित फ्रेट गलियारा (रुपये 5000 करोड़ – Accelerated Eastern Dedicated Freight Corridor)
4. दो हवाई अड्डा परियोजनायें (रुपये 20000 करोड़- Two Airports)
5. एक पत्तन (One Port)
6. विद्युत एवं पारेषण परियोजना (रुपये 40000 करोड़- Power and Transmission Projects)
साथ ही, इस बैठक बैठक में दो लाख करोड़ रुपये की बकाया रेल परियोजनाओं की मंजूरी के बारे में भी चर्चा की जानी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation