यहां पर आर्थिक क्षेत्र से सम्बंधित पांच क्विज दिए गए हैं. यह क्विज jagranjosh.com के प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण हैं. यह क्विज 17-23 जून 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं.
1. केन्द्रीय राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) ने अपना 68वां सर्वेक्षण प्रतिवेदन (रिपोर्ट) 20 जून 2013 को जारी किया. इस रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. 68वें सर्वेक्षण रिपोर्ट की अवधि जुलाई 2011से जून 2012 तक थी.
2. इस रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण इलाकों में निचले स्तर पर 5 प्रतिशत आबादी का प्रति व्यक्ति औसत मासिक खर्च 521.44 रुपए रहा, जबकि शहरी इलाकों में यह 700.50 रुपए रहा.
3. रिपोर्ट के अनुसार देश के ग्रामीण इलाकों में सबसे निर्धन लोग औसतन मात्र 17 रुपए प्रतिदिन और शहरों में सबसे निर्धन लोग 23 रुपए प्रतिदिन में जीवन यापन करते हैं.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
कथन (A): केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने 18 जून 2013 को भारत के पहले इंफ्रास्ट्रक्चर बांड का उद्घाटन किया.
कारण (R): इससे इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (A) तथा (R) सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है.
(b) (A) तथा (R) सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है.
(c) (A) सत्य है, परन्तु (R) सत्य नहीं है.
(d) (A) सत्य नहीं है, परन्तु (R) सत्य है.
Answer: (a) (A) तथा (R) सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है.
3. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) ने अपना 68वां सर्वेक्षण प्रतिवेदन (रिपोर्ट) 20 जून 2013 को जारी किया. एनएसएसओ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन कार्य करता है.
2. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय को ही राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन के नाम से भी जाना जाता है.
3. यह भारत का सबसे बड़ा संगठन है, जो नियमित रूप से देश का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण करता है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
4. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने 18 जून 2013 को विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई, Foreign Direct Investment-FDI) के 1647 करोड़ रुपये के 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी. इसके सन्दर्भ में कौन सा कथन सही नही है?
a. यह मंजूरी विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (Foreign Investment Promotion Board -FIPB) की सिफारिशों के अनुरूप की दी गई.
b. स्वीकृत किये गए इन प्रस्तावों में सबसे बड़ी मंजूरी 961 करोड़ रुपये की है जो कि विजय टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड को मिली.
c. वित्त मंत्रालय एफआईपीबी के अधिकतम 1200 करोड़ रुपये तक के प्रस्तावों पर की गई सिफारिशों को मंजूरी प्रदान करता है.
d. ऐसे प्रस्तावों को जिनका मूल्य 1200 करोड़ रुपये से अधिक होता है उनकी स्वीकृति संसद से लेनी होती है.
Answer: (d) ऐसे प्रस्तावों को जिनका मूल्य 1200 करोड़ रुपये से अधिक होता है उनकी स्वीकृति संसद से लेनी होती है.
5. एनएसएसओ द्वारा जारी 68वें सर्वेक्षण प्रतिवेदन के आलोक में निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
1. ग्रामीण इलाकों में निचले स्तर पर 5 प्रतिशत आबादी का प्रति व्यक्ति औसत मासिक खर्च 521.44 रुपए रहा, जबकि शहरी इलाकों में यह 700.50 रुपए रहा.
2. आबादी के शीर्ष 5 प्रतिशत का प्रति व्यक्ति मासिक खर्च ग्रामीण इलाकों में 4 481 रुपए, जबकि शहरी इलाकों में 10282 रुपए रहा.
3. अखिल भारतीय स्तर पर औसतन प्रति व्यक्ति मासिक खर्च ग्रामीण इलाकों में करीब 1430 रुपए, जबकि शहरी इलाकों में 2630 रुपए रहा.
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
6. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
कथन (A) : केंद्र सरकार के विभिन्न प्रयासों के बावजूद मई 2013 में भारत के आयात में वृद्धि हुई.
कथन (R) : इस अवधि में देश का निर्यात अपेक्षाकृत कम रहने के परिणामस्वरूप व्यापार घाटा बढ़ा.
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा, (A) की सही व्याख्या (R) है.
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं किन्तु, (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है.
Answer: (b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं किन्तु, (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
7. भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा मई 2013 के लिए आयात-निर्यात के आंकड़े 17 जून 2013 को जारी किए गए. इन आंकड़ों को आलोक में रखते हुए निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
कथन (A) : आयात के लगातार बढ़ने एवं निर्यात के कम होने से भारत का व्यापार घाटा समीक्षा अवधि में बढ़कर अप्रत्याशित स्तर 2000 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया.
कथन (R) : आलोच्य अवधि में केंद्र सरकार द्वारा सोने के आयात को घटाने के लिए कई प्रयास किये.
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा, (A) की सही व्याख्या (R) है.
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं किन्तु, (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है.
Answer: (b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं किन्तु, (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
8. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2013-14 की मौद्रिक नीति की पहली तिमाही के लिए मध्यावधि समीक्षा 17 जून 2013 को जारी की. इस समीक्षा के आलोक में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. आरबीआई ने नगद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) को यथावत रखते हुए रिपो दर को 7.25 फीसदी रखने की घोषणा की.
2. समीक्षा अवधि में प्रत्यावर्तनीय रिपो दर (रिवर्स रिपो दर) भी 6.25 फीसदी जबकि सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) एवं बैंक दर 8.25 फीसदी बनी रहेगी.
3. विभिन्न उपायों के बावजूद व्यापार घाटा मई 2013 में बढ़कर 2000 करोड़ डॉलर हो गया. इसका प्रमुख कारण सोने एवं चांदी का आयात रहा जो कि पिछली अवधि के मुकाबले मई 2013 में 90 फीसदी बढ़ा.
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
9. भारत के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने उत्त राखंड में आपदा राहत के लिए एक हजार करोड़ रूपये मुहैया कराने का निर्णय लिया. इस निर्णय के तहत भारत सरकार ने राज्य आपदा कार्य कोष (एसडीआरएफ) से उत्त्राखंड सरकार को कुल कितने रूपए 20 जून 2013 को जारी किए?
a. 145 करोड़
b. 155 करोड़
c. 135 करोड़
d. 140 करोड़
Answer: (a) 145 करोड़
Comments
All Comments (0)
Join the conversation