यहां पर आर्थिक क्षेत्र से सम्बंधित पांच क्विज दिए गए हैं. यह क्विज jagranjosh.com के प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण हैं. यह क्विज 22-28 अप्रैल 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं.
1. प्रधानमंत्री की आर्थिक सहलाकार परिषद (पीएमईएसी) के अध्यक्ष सी रंगराजन ने वित्तवर्ष 2012-13 की आर्थिक समीक्षा 23 अप्रैल 2013 को जारी की. समीक्षा रिपोर्ट में वित्तवर्ष 2013-14 में देश की आर्थिक वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान व्यक्त किया गया?
a. 6.6 प्रतिशत
b. 6.5 प्रतिशत
c. 6.4 प्रतिशत
d. 6.3 प्रतिशत
Answer: (c) 6.4 प्रतिशत
2. केन्द्र सरकार ने जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए 12वीं योजना के दौरान जलवायु परिवर्तन कार्रवाई कार्यक्रम के लिए कितने रूपए मंजूर किए? यह धनराशि राष्ट्रीय और राज्य स्तरों पर इससे संबंधित कार्यक्रमों को लागू करने के लिए मंजूर किए गए हैं?
a. 300 करोड़
b. 2 80 करोड़
c. 350 करोड़
d. 400 करोड़
Answer: (a) 300 करोड़
3. प्रधानमंत्री की आर्थिक सहलाकार परिषद (पीएमईएसी) के अध्यक्ष सी रंगराजन ने वित्तवर्ष 2012-13 की आर्थिक समीक्षा 23 अप्रैल 2013 को जारी की. इस समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्तवर्ष 2012- 13 में कितनी थी?
a. 5 प्रतिशत
b. 6.4 प्रतिशत
c. 6 प्रतिशत
d. 5.4 प्रतिशत
Answer: (a) 5 प्रतिशत
4. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के संवर्धन और विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार ने बारहवीं योजना के दौरान कितने रुपयों का आवंटन किया?
a. 5500 करोड़
b. 5990 करोड़
c. 6000 करोड़
d. 6500 करोड़
Answer: (b) 5990 करोड़
5. पीएमईएसी के अध्यक्ष सी रंगराजन ने वित्तवर्ष 2012-13 की आर्थिक समीक्षा 23 अप्रैल 2013 को जारी किया. इस रिपोर्ट के अनुसार एनआरआई का योगदान विदेशों में काम कर रहे भारतीयों द्वारा भेजा गया धन 2013-14 में जीडीपी का 5.3 प्रतिशत(113 अरब डालर) होने का अनुमान है. यह वित्तवर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का कितने प्रतिशत था?
a. 5.7
b.6.0
c. 6.3
d. 5.2
Answer: (a) 5.7
Comments
All Comments (0)
Join the conversation