यहां पर आर्थिक क्षेत्र से सम्बंधित पांच क्विज दिए गए हैं. यह क्विज jagranjosh.com के प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण हैं. यह क्विज 6-12 मई 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं.
1. केंद्र ने गरीबों के लिए आवासीय योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता राशि में वृद्धि की है. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. इंदिरा आवास योजना के तहत केंद्र अब कोष का स्थानांतरण जिलों को आवंटित करने के स्थान पर सीधे राज्य सरकारों को करेगी.
2. केंद्र ने भूमिहीन गरीबों को आवासीय भूमि प्रदान करने हेतु सहायता राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रूपए कर दी.
3. नक्सल प्रभावित जिलों और पहाड़ी राज्यों में प्रति इकाई संशोधित लागत 75 हजार रूपए कर दी गई.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने 262.56 करोड़ रुपए के 17 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को 7 मई 2013 को मंजूरी प्रदान की. इन प्रस्तावों में सेनोफी-सिंथेलाबो (इंडिया) का प्रस्ताव भी शामिल है. कंपनी ने कितने रुपए मूल्य के एफडीआई का प्रस्ताव किया है?
a. 150 करोड़
b. 180 करोड़
c. 170 करोड़
d. 140 करोड़
Answer: (b) 180 करोड़
3. केंद्रीय कृषिमंत्री शरद पवार की अध्यक्षता वाले अधिकार प्राप्त मंत्री समूह ने महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्रों हेतु कितने रूपए की अतिरिक्त सहायता राशि को 8 मई 2013 को मंजूरी प्रदान की?
a. 236 करोड़
b. 246 करोड़
c. 256 करोड़
d. 266 करोड़
Answer: (c) 256 करोड़
4. खुदरा मुद्रास्फीति की दर अप्रैल 2013 में घटकर 9.39 प्रतिशत हुई. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति मार्च 2013 में कितनी थी?
a. 9.89 प्रतिशत
b. 10.19 प्रतिशत
c. 9.59 प्रतिशत
d. 10.39 प्रतिशत
Answer: (d) 10.39 प्रतिशत
5. अप्रैल 2013 में देश के निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई? यह आंकड़े 14 मई 2013 को जारी किए गए.
a. 2.4
b. 1.6
c. 1.9
d. 2.6
Answer: (b) 1.6
Comments
All Comments (0)
Join the conversation