इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एरियल शैरोन का 11 जनवरी 2014 को निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. एरियल शैरोन 4 जनवरी 2006 से कोमा में थे.
एरियल शैरोन से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• एरियल शैरोन (दौरा पड़ने से असमर्थ हो जाने तक) ने इजरायल के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था.
• वह इजरायली सेना के जनरल रहे.
• एरियल शैरोन वर्ष 1948 में इजरायली सेना के निर्माण के समय से ही उसके कमांडर थे.
• एरियल शैरोन का जन्म बेलारूस के आप्रवासियों के ब्रिटिश आधिपत्य वाले फिलिस्तीन में 26 फरवरी 1928 को हुआ था.
• एरियल शैरोन 17 वर्ष की आयु में ही हगानाह में शामिल हो गए थे, जो 1948 के स्वतंत्रता-युद्ध में लड़ने वाली नागरिक सेना थी और अंतत: इजरायली सेना बन गई.
• अधिकृत फिलिस्तीनी क्षेत्रों में यहूदी बस्तियों के विकास का समर्थन कर एरियल शैरोन वर्ष 1973 में राजनीति में आए.
• वह वर्ष 1982 में बेरूत के सबरा और शतिलिया शरणार्थी-केंद्रों में इजरायल के लेबनीज फलंगिस्ट सहयोगियों द्वारा सैकड़ों फिलिस्तीनियों के नरसंहार में अपनी व्यक्तिगत किंतु "अप्रत्यक्ष" जिम्मेदारी के लिए प्रसिद्ध हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation