देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) के साथ करोड़ों यूरो के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. इसकी जानकारी 9 जुलाई 2015 को दी गई. इस समझौते के तहत इन्फोसिस कंपनी ड्यूश बैंक समूह को सूचना प्रौद्योगिकी उपायों के विकास, रखरखाव, डिजिटल एवं मोबिलिटी से लेकर परीक्षण सेवा तक मुहैया कराएगी.
बेंगलुरु की कंपनी इन्फोसिस ड्यूश बैंक की आपूर्तिकर्ता भागीदारी कार्यक्रम के तहत एक रणनीतिक भागीदार भी होगी. यह कार्यक्रम जून 2014 में लांच किया गया था.
इन्फोसिस लिमिटेड
इन्फोसिस लिमिटेड देश की दूसरी सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी है. इसकी स्थापना एनआर नारायण मूर्ति द्वारा पुणे में 2 जुलाई 1981 को की गई थी. इनके साथ और छह अन्य लोग थे- नंदन निलेकानी, एनएसराघवन, क्रिस गोपालकृष्णन, एस डी.शिबुलाल, के दिनेश और अशोक अरोड़ा. इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में स्थित है.
वर्ष 2001 में इसे बिजनेस टुडे के द्वारा "भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता " की श्रेणी में रखा गया. इन्फोसिस ने वर्ष 2003, 2004 और 2005, के लिए ग्लोबल मेक (सर्वाधिक प्रशंसित ज्ञान एंटरप्राइजेज) पुरस्कार जीता. इसके साथ ही यह पुरस्कार जीतने वाली यह एकमात्र कम्पनी बन गई. इसके लिए इसे ग्लोबल हॉल ऑफ फेम में प्रोत्साहित किया गया.
ड्यूश बैंक
ड्यूश बैंक एक अंतरराष्ट्रीय बैंक है. इसका मुख्यालय फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में स्थित है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation