उक्रेन की शतरंज खिलाड़ी अन्ना उशेनिना ने महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब 1 दिसंबर 2012 को जीता. रैपिड समय नियंत्रण नियमों के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में अन्ना उशेनिना ने बुल्गारिया की एंतोनेता स्टेफनोवा को टाईब्रेक में पराजित किया. पहले साधारण बाजियों में खेलते हुए दोनों खिलाड़ी 2-2 की बराबरी पर थे.
अन्ना उशेनिना को खिताब जीतने पर 60 हजार डॉलर का इनाम मिला. अन्ना उशेनिना वर्ष 2013 में चीन की यिफान होउ से अगली विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला भी खेलेगी.
इस चैंपियनशिप में कुल 64 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें भारतीय चुनौती सेमीफाइनल में समाप्त हो गई थी. भारत की डी हरिका अंतिम 4 में पहुंची थीं.
विदित हो कि वर्ष 2012 की प्रारंभ में पुरुष शतरंज चैंपियनशिप के खिताब हेतु भारत के विश्वनाथन आनंद और बोरिस गेलफेंड के बीच मुकाबला हुआ था और विश्वनाथन आनंद ने यह खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation