केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ के चिरंजीवी ने इंग्लैंड की सामाजिक कार्यकर्ता जोडी अन्डरहिल को उत्तराखंड बाढ़ आपदा राहत के दौरान प्रशंसनीय सेवा देने के लिए 5 लाख रुपए की राशि व्यक्तिगत रूप से देने की घोषणा की.
उत्तराखंड में बाढ़ आपदा के बाद जोडी अन्डरहिल देहरादून के दून हैलीड्रोम के आसपास लगे खाद्य पदार्थों के स्टॉलों द्वारा बिखेरे गए कूड़ा-करकट को एकत्र करने का कार्य कर रहीं हैं. इन स्टॉलों के जरिए आपदा के दौरान बचाए गए तीर्थ यात्रियों और उनके परिजनों को भोजन मुहैया कराया जाता था, जो अक्सर हैलीपैड पर एकत्र हो जाते थे.
जोडी अन्डरहिल
जोडी अन्डरहिल मान्टेन क्लीनर्स की संस्थापक हैं. वह अन्य दो समूहों लव 4 तिब्बत और कॉर्नहोमी कम्युनिटी प्रोजेक्ट की संस्थापक भी हैं. वह एक प्रतिबद्ध पर्यावरणविद हैं, जिन्होंने विश्वभर में यात्रा कर धन एकत्र करने के साथ-साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया और चुनौतियों का सामना किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation