उपराज्यपाल नजीब जंग ने 6 जून 2014 को दिल्ली के मुख्य सचिव एस.के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक व्यय वित्त समिति गठित की.
दिल्ली सरकार की 100 करोड़ रुपए से अधिक बजट की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए समिति को गठित किया गया.
सात सदस्यीय समिति 100 करोड़ रुपए के मूल्य से अधिक परियोजनाओं जैसे सड़कें, फ्लाइओवर, फुटओवर पुल, सबवे, स्कूल भवन, अस्पताल भवन आदि के निर्माण से संबंधित कार्यों पर निगरानी रखेगी.
समिति के अन्य सदस्यों में प्रमुख सचिव एम.एम. कुट्टी, अरुण बरोका प्रमुख सचिव (लोक निर्माण विभाग), बीके शर्मा निदेशक (आयोजना) और उप सचिव वित्त (इन्फ्रास्ट्रक्चर) के अलावा संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव या सचिव शामिल है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation