फिलीपींस के दक्षिण भाग में आए उष्णकटिबंधीय वाशी तूफान (Tropical Storm Washi) और भारी वर्षा के बाद आई बाढ़ से लगभग 1000 लोगों की मृत्यु हो गई. फिलीपींस स्थित रेडक्रास के अनुसार लगभग एक लाख लोग विस्थापित इस तूफान के कारण विस्थापित हो गए.
16 दिसंबर 2011 की रात को फिलीपींस के दक्षिण भाग में स्थित मिंदानाओ द्वीप में आए उष्णकटिबंधीय वाशी तूफान (Tropical Storm Washi) के कारण सबसे अधिक नुकसान तटीय शहर सागयान दे ओरो में हुआ, जहां लगभग 239 लोग मारे गए. जबकि इलीगान शहर में 195 लोगों की मौत हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation