निजी क्षेत्र की प्रमुख होम लोन कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd: Housing Development Finance Corporation Limited) ने अपने प्रधान उधारी दर (retail prime lending rate) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 16.50 प्रतिशत कर दिया. एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा जारी बयान के अनुसार नई दरें एक अगस्त 2011 से प्रभावी मानी जानी हैं.
एचडीएफसी लिमिटेड की प्रधान उधारी दर (retail prime lending rate) की नई दरों के अनुसार फ्लोटिंग दर आधारित आवास ऋण (floating rate home loans) विभिन्न श्रेणियों के लिए बढ़ गया. नई ब्याज दरों के तहत ग्राहकों से 30 लाख रुपये तक के कर्ज पर 10.75 प्रतिशत वार्षिक ब्याज, 30 लाख से अधिक पर 75 लाख रुपये से कम के कर्ज पर ब्याज दर 11 प्रतिशत जबकि इससे अधिक के कर्ज पर 11.5 प्रतिशत का ब्याज लिया जाना है.
ज्ञातव्य हो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो व रिवर्स रेपो दर जुलाई 2011 के अंतिम सप्ताह में बढ़ाया गया था. सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा उसी के परिणाम स्वरूप अपने-अपने ब्याज दर बढ़ाए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation