भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ने 3 मार्च 2010 को एडवांस टेक्नोलॉजी वेह्किल (ATV – D01) का श्रीहरिकोटा से सफल उड़ान परीक्षण किया. यह वेह्किल 3 टन वजनी था. इसे स्क्रैमजेट (Scramjet – Supersonic Combustion RAMJET) इंजन और एयर ब्रीदिंग प्रोपल्जन तकनीक से बनाया गया. इसकी गति ध्वनि से छः गुनी मापी गई.
एयर ब्रीदिंग रॉकेट में वातावरण के ऑक्सीजन और ईंधन के मिश्रण को जलाया जाता है, जबकि परम्परागत रासायनिक रॉकेट में ऑक्सीजन और ईंधन दोनों की व्यवस्था रॉकेट में ही होती है. इससे एयर ब्रीदिंग रॉकेट काफी हल्का हो जाता है और उसकी क्षमता बढ़ जाती है.
श्रीहरिकोटा आंध्रप्रदेश के श्रीअमराजीवी पोट्टी श्री रामुल्लू नेल्लोर जिले में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation