सर्बिया की महिला टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविक ने स्पेन की एनाबेल मेदिना गैरीगेस को हराकर टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस 2011 का खिताब जीता. 6 नवंबर 2011 को हुए फाइनल में एना इवानोविक ने एनाबेल मेदिना गैरीगेस को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हराया.
टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस 2011 में जीत सर्बिया की महिला टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविक के करियर का 11वां खिताब है. टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस 2011 के तीसरे स्थान के लिए खेले गए प्लेऑफ मुकाबले में रूस की नादिया पेट्रोवा ने जीत दर्ज की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation