अमेरिकी की सॉफ़्टवेयर कंपनी एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स ने अपनी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से 25 अगस्त 2011 को इस्तीफा दे दिया. एप्पल के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) टिम कूक को एप्पल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाने की सिफारिश की. स्टीव जॉब्स को वर्ष 2003 में पैनक्रियास का कैंसर हो गया था. उन्होंने वर्ष 2009 में यकृत का प्रत्यारोपण भी कराया था.
56 वर्षीय स्टीव जॉब्स ने आइपैड, आइपौड और आइफोन के द्वारा कंप्यूटर और मोबाइल बाजार में क्रांति ला दी. स्टीव जॉब्स अब भी कंपनी के अध्यक्ष बने रहेंगें. अगस्त 2011 की शुरुआत में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 346 अरब डॉलर था. अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी ऐक्सॉन मोबील के बराबर पहुंचा दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation