"एम.बी.ए. चैंपियन" प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह

Nov 5, 2014, 11:01 IST

जागरणजोश डाट कॉम द्वारा आयोजित किये जा रहे स्कॉलरशिप टेस्ट, ‘एम.बी.ए. चैंपियन’ को लेकर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

MBA Championअब तक देशभर से हजारों एम.बी.ए आकांक्षियों ने किये पंजीकरण

नई दिल्ली: भारत की नंबर-1 शिक्षा वेबसाइट जागरणजोश डाट कॉम द्वारा आयोजित किये जा रहे स्कॉलरशिप टेस्ट, ‘एम.बी.ए. चैंपियन’ को लेकर एम.बी.ए. परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अक्टूबर 2014 माह में लांच की गयी ‘एम.बी.ए. चैंपियन’ प्रतियोगिता हेतु अब तक हजारों छात्र पंजीकरण करा चुके हैं।

‘एम.बी.ए. चैंपियन’ प्रतियोगिता के माध्यम से एम.बी.ए में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कुल एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप जीतने का सुनहरा अवसर है।

‘एम.बी.ए. चैंपियन’ प्रतियोगिता, मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी के साथ मिलकर और एलायंस यूनिवर्सिटी बेंगलुरु के सहयोग से लांच की गयी है।

एम.बी.ए. चैंपियन प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गयी है। इन दोनों चरणों में से पहला चरण क्वालीफ़ायर टेस्ट का हैं, जो कि ऑनलाइन हैं, वहीं दूसरा चरण, मुख्य परीक्षा का हैं, जो कि ऑफलाइन (विभिन्न राज्य में परीक्षा केंद्रों के माध्यम से) आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के अंत में विजेता प्रतिभागियों को कुल एक लाख रुपए तक की नकद स्कॉलरशिप और अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगें।

इच्छुक प्रतिभागी 30 नवंबर 2014 तक “एम.बी.ए. चैंपियन प्रतियोगिता” के लिए पंजीकरण कर सकते हैं एवं साथ ही, जागरणजोश डॉट कॉम पर प्रथम चरण अर्थात ऑनलाइन क्वालीफ़ायर टेस्ट में भाग ले सकते हैं।

‘एम.बी.ए. चैंपियन’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तथा अन्य जानकारी के लिए लॉग-ऑन करें: www.mbachampion.in

छात्र 02233598582 पर मिस कॉल देकर भी इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। SMS के द्वारा प्रतियोगिता में रजिस्टर करने के लिए छात्र MBACHAMP<स्पेस>अपना नाम लिखकर 57272 पर भेजें। उदहारण के तौर पर अगर आपका नाम Ashish Kumar Sharma है, तो "MBACHAMP Ashish Kumar Sharma" लिखकर 57272 पर SMS करें। शुल्क लागू

Rishi is a content industry professional with 12+ years of experience on different beats including education, business, finance, health and technology in digital digital and print mediums. A UGC NET qualified postgraduate in Journalism and Mass Communication, Rishi, writes and manages content related to Govt Job Notifications and Trending News in real time environment. He can be reached at rishi.sonwal@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News