भारत सरकार के मेक इन इंडिया अभियान के तहत भारतीय कंपनी कल्याणी स्ट्रेटजिक सिस्टम्स लिमिटेड ने स्वीडिश रक्षा सामग्री उत्पादक फर्म ‘साब’ (Saab) से एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 14 फरवरी 2016 को एक समझौता किया.
संबंधित मुख्य तथ्य:
• उपरोक्त समझौते के तहत दोनों कंपनियां बहुत कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल तैयार करेंगी.
• इस मिसाइल की खासियत यह होगी कि इसे सेना के जवान आसानी से उठाकर अपने साथ ले जा सकेंगे.
• इस द्विपक्षीय समझौते के तहत स्वीडिश फर्म व बाबा कल्याणी की कंपनी मिलकर देश में ही रक्षा फर्म स्थापित करेंगी.
• भारतीय कंपनी कल्याणी मिसाइल के लिए जरूरी कल-पुर्जे तैयार करने का काम देखेगी.
• उपरोक्त के अलावा यदि एयर डिफेंस सिस्टम तैयार करने के लिए शुरू कि गई निविदा के दौरान कोई भारतीय कंपनी हासिल करती है तो कल्याणी उसे भी ये पुर्जे उपलब्ध कराएगी. ये पुर्जे छोटी और बहुत कम दूरी की मिसाइलों ध्यान में रखकर तैयार किए जाएंगे.
• साथ ही मिसाइलों के उत्पादन और विकास की तकनीक भी भारत को हस्तांतरित की जाएगी.
• इसके तहत साब उत्पाद की गुणवत्ता मानकों के मद्देनजर तकनीक और अन्य चीजें कल्याणी के साथ साझा करेगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation