ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश ट्वेंटी-20 क्रिकेट श्रृंखला के एक मैच में 23 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने सर्वाधिक 11 छक्के मारकर रिकार्ड बनाया. क्रिस गेल ने इस मैच में एडिलेड स्ट्राईकर्स के विरुद्ध नाबाद 100 रन बनाए.
क्रिस गेल ने अपनी टीम सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए मात्र 54 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस पारी में क्रिस गेल ने आइजन ब्लीजार्ड और आरजे क्विनी के ऑस्ट्रेलियाई घरेलू ट्वेंटी-20 मैच में आठ छक्कों के संयुक्त रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
ज्ञातव्य हो कि आइजन ब्लीजार्ड ने 2007 में विक्टोरिया के लिए खेलते हुए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 89 गेंदों की पारी में चार चौके और आठ छक्के लगाए थे. जबकि आरजे क्विनी ने 2009 में विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 91 गेंदों की पारी में आठ छक्के लगाए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation