ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली. 20 सितंबर 2011 को समाप्त हुआ तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रा रहा.
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के गॉल में पहला टेस्ट 125 रन से जीता था, जबकि पाल्लेकल में बारिश के कारण दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. ज्ञातव्य हो कि बतौर कप्तान माइकल क्लार्क का यह पहला विदेशी टेस्ट दौरा था.
श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर जबकि कप्तान तिलकरत्ने दिलशान के नेतृत्व वाली श्रीलंका टीम पांचवें स्थान पर आ गई. तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का मैन ऑफ द सीरिज ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज माइकल हसी को दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation