वर्ष 2014 के ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज ट्रॉफी का महिला एकल का खिताब भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 29 जून 2014 को जीता. साइना नेहवाल ने महिला एकल के फाइनल में स्पेन की 21-वर्षीय कैरोलिना मारिन को 21-18, 21-11 से पराजित किया. फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेला गया.
इस ट्रॉफी की जीत से साइना नेहवाल को 56000 अमेरिकी डॉलर की राशि प्राप्त हुई. ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज ट्रॉफी की कुल ईनामी राशि 7,50,000 अमेरिकी डॉलर है.
इस सत्र में साइना नेहवाल का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब है. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में साइना नेहवाल ने विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी शिजियान वांग (चीन) को 21-19, 16-21, 21 -15 से हराया था.
साइना नेहवाल ने वर्ष 2014 के शुरू में इंडिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता था. 24-वर्षीय हैदराबादी (आंध्रप्रदेश) खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इससे पहले यह सुपर सीरीज ट्रॉफी जून 2012 में इंडोनेशिया में जीती थी.
फाइनल मैच के समय साइना नेहवाल विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर जबकि कैरोलिना मारिन 11वें स्थान पर रहीं.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज-2014 के अन्य वर्ग के विजेता
पुरुष एकल वर्ग
ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज ट्रॉफी के पुरुष एकल का खिताब चीन के लिन डैन (Lin Dan) ने जीता.
पुरुष युगल वर्ग
ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज ट्रॉफी के पुरुष युगल का ख़िताब दक्षिण कोरिया के ‘ली योंग-डे’ (Lee Yong-dae) और दक्षिण कोरिया के ही ‘यू यिओन सेंग’ (Yoo Yeon-seong) की युगल जोड़ी ने जीता.
महिला युगल वर्ग
ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज ट्रॉफी के महिला युगल का ख़िताब चीन के ‘तियान क्वींग’ (Tian Qing) और चीन के ‘झाओ युनलेई’ (Zhao Yunlei) ने जीता.
मिश्रित युगल वर्ग
ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज ट्रॉफी के मिश्रित युगल का ख़िताब दक्षिण कोरिया की जोड़ी ‘को सुंग ह्यून’ (Ko Sung-hyun) और ‘किम हा-ना’ (Kim Ha-na) ने जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation