16 सितंबर: ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस
ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (INTERNATIONAL DAY FOR THE PRESERVATION OF THE OZONE LAYER) 16 सितंबर को मनाया गया. वर्ष 2011 का थीम है - एचसीएफसी फेज आउट: ए यूनिक अपोर्च्युनिटी (HCFC phase-out: a unique opportunity).
ज्ञातव्य हो कि हायड्रोक्लोरोफ्लोरोकार्बन (HCFC: Hydrochlorofluorocarbons) ही ओजोन परत के नुक्सान के लिए जिम्मेदार होता है. 16 सितंबर 1987 को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के तहत ओजोन परत के संरक्षण हेतु हस्ताक्षर किए गए थे.
संयुक्त राष्ट्र ने 19 दिसंबर 1994 को प्रतिवर्ष 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने का निर्णय लिया. वर्ष 1995 से प्रतिवर्ष ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस 16 सितंबर को मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation