ओडिशा सरकार ने 1 अप्रैल 2015 को शहरी गरीबों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए आहार योजना का शुभारंभ किया है.इस योजना का शुभारम्भ राज्य के स्थापना दिवस-‘उत्कल दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा किया गया.
पहले चरण में इस योजना के अंतर्गत भुवनेश्वर, कटक, बरहामपुर, संबलपुर और राउरकेला को शामिल किया जाएगा.
योजना के अंतर्गत रियायती दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पाँच शहरों में खाद्य सामग्री वितरित करने वाली दुकानों को खोला जाएगा.इन दुकानों द्वारा चावल,दाल और अचार को पाँच रुपए की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा.इस योजना का क्रियानव्यन तीन राज्य निगम और टाटा स्टील के सहयोग से किया जा रहा है.
योजना के तहत प्रत्येक दिन सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक 1000 लोगों को इस सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा.
योजना के क्रियान्वयन में सहयोग करने वाले संघठन निम्नलिखित हैं –
• ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन (ओएमसी)- कटक और भुवनेश्वर
• ओडिशा विद्युत उत्पादन निगम(ओपीजीसी)- राउरकेला
• ओडिशा औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम(आईडीसीओ) -संबलपुर
• टाटा स्टील- बहरामपुर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation