दिल्ली की ओडिसी नृत्यांगना प्रीतिका कालरा गांधी को राष्ट्रीय नृत्य शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार शास्त्रीय नृत्य शैली को बढ़ावा देने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया. मेडिकल वैज्ञानिक रामारमण सारंगी ने प्रीतिका कालरा गांधी को पांचवे कटक महोत्सव : अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत उत्सव - 2014 (5th Cuttack Mahotsav: International Dance and Music Festival-2104) में इस पुरस्कार से सम्मानित 7 जनवरी 2014 को किया.
ओडिसी नृत्य
ओडिसी नृत्य को पुरातात्विक साक्ष्यों के आधार पर सबसे पुराने जीवित शास्त्रीय नृत्य रूपों में से एक माना जाता है. उड़ीसा के पारम्परिक नृत्य, ओडिसी का जन्म मंदिर में नृत्य करने वाली देवदासियों के नृत्य से हुआ था. ओडिसी नृत्य का उल्लेख शिला लेखों में मिलता है, इसे ब्रह्मेश्वर मंदिर के शिला लेखों में दर्शाया गया है साथ ही कोणार्क के सूर्य मंदिर के केन्द्रीय कक्ष में इसका उल्लेख मिलता है. वर्ष 1950 में इस पूरे नृत्य रूप को एक नया रूप दिया गया.
ओडिसी नृत्य भगवान कृष्ण के प्रति समर्पित है और इसके छंद संस्कृति नाटक गीत गोविंदम से लिए गए हैं, जिन्हें प्रेम और भगवान के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करने में उपयोग किया जाता है.
प्रमुख पक्ष
किसी अन्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूप के समान ओडिसी के दो प्रमुख पक्ष हैं: नृत्य या गैर निरुपण नृत्य, जहाँ अंतरिक्ष और समय में शरीर की भंगिमाओं का उपयोग करते हुए सजावटी पैटर्न सृजित किए जाते हैं. इसका एक अन्य रूप अभिनय है, जिसे सांकेतिक हाथ के हाव भाव और चेहरे की अभिव्यक्तियों को कहानी या विषयवस्तु समझाने में उपयोग किया जाता है.
त्रिभंग
इसमें त्रिभंग पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है, जिसका अर्थ है शरीर को तीन भागों में बांटना, सिर, शरीर और पैर; मुद्राएं और अभिव्यक्तियाँ भरत नाट्यम के समान होती है. ओडिसी नृत्य में कृष्ण, भगवान विष्णु के आठवें अवतार के बारे में कथाएं बताई जाती हैं. यह एक कोमल, कवितामय शास्त्री नृत्य है जिसमें उड़ीसा के परिवेश तथा इसके सर्वाधिक लोकप्रिय देवता, भगवान जगन्नाथ की महिमा का गान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation