Kenyan Olympic marathon champion Sammy Wanjiru died. केन्या के 24 वर्षीय ओलंपिक मैराथन चैंपियन सैमी वांजिरु का नयाहुरूरू में 15 मई 2011 को निधन हो गया.वह 24 वर्ष के थे. उन्होंने अपनी पत्नी से झगड़े के कारण आत्म हत्या कर ली.
विदित हो कि वांजिरु ने वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक में मैराथन में 2 घंटे 6 मिनट और 32 सेकेंड के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता था. वह ओलंपिक मैराथन में स्वर्ण जीतने वाले पहले केन्याई धावक थे. वह चार मुख्य मैराथन जीतने वाले सबसे कम उम्र के धावक थे. उन्होंने वर्ष 2009 में लंदन में और वर्ष 2008 में दो बार शिकागो में मैराथन जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation