हुन सेन (Hun Sen) को एक और कार्यकाल (5वर्ष) के लिए कंबोडिया के प्रधानमंत्री के रूप में 24 सितम्बर 2013 को शपथ दिलाई गई. शपथ-ग्रहण कार्यक्रम कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह (Phnom Penh) में स्थित रायल पैलेस में सम्राट नोरोदम सिहमोनी (Norodom Sihamoni) की उपस्थिति में संपन्न हुआ. हुन सेन की कंबोडियन पीपुल्स पार्टी (CPP) ने जुलाई 2013 में हुए आम चुनाव में जीत दर्ज की थी.
शपथ ग्रहण से पूर्व कंबोडिया की संसद ने हुन सेन के प्रधानमंत्री कार्यकाल को 5 वर्ष के लिए बढ़ाने की अनुशंसा की थी. हुन सेन वर्ष 1985 में कंबोडिया के प्रधानमंत्री हैं.
विदित हो कि कंबोडिया के चुनाव को लेकर हाल में व्यापक जनविरोध हुआ था. विपक्ष ने जुलाई 2013 के चुनावों में व्यापक गड़बड़ी के आरोप लगाए और राष्ट्रीय असेंबली का बायकाट किया था. इसके बावजूद संसद ने यह मंजूरी दी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation