विन्निपेग, कनाडा: कनाडा के विन्निपेग शहर में एक सड़क का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया.
कनाडा के विन्निपेग शहर में एक सड़क का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया. कनाडा सरकार ने विन्निपेग स्थित मानवाधिकार संग्रहालय तक जाने वाली सड़क का नाम ‘ऑनरेरी महात्मा गांधी वे’ रखने का निर्णय लिया. विन्निपेग के मेयर सैम कार्त्ज ने 15 अगस्त 2013 को एक समारोह में इस बात की घोषणा की.
समारोह में शहर के मेयर सैम कार्त्ज ने कहा कि संग्रहालय तक जाने वाला मार्ग मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले व्यक्ति के नाम पर ही रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी एक आध्यात्मिक और राजनीतिक नेता थे, जिनका प्रभाव आज भी महसूस किया जाता है. महात्मा गांधी ने निस्वार्थ तरीके से अपना जीवन मानवाधिकार को समर्पित कर दिया था.
विदित हो कि इससे पहले ट्रांस्कोना स्थित एक सड़क का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखने का निर्णय किया गया था, लेकिन महात्मा गांधी सेंटर के अनुरोध के बाद मानवाधिकार संग्रहालय तक जाने वाली इस सड़क का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation