जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – ट्रिप एडवाइजर, सुभाष चंद्रा आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1.22 जनवरी 2016 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 9096 विकलांगो को उनके जरुरत का समान प्रदान कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. इससे पूर्व विकलांगों को इतनी अधिक संख्या में उनके जरुरत का समान प्रदान करने का रिकॉर्ड किस देश के नाम था?
a) चीन
b) रूस
c) अमेरिका
d) जापान
2. बिहार के मुख्य मंत्री ने किसे अपना सलाहकार नियुक्त किया है ?
a) प्रशांत किशोर
b) तेजस्वी यादव
c) मीसा भारती
d) इनमें से कोई नहीं
3.भारत सरकार ने लिंगानुपात में समनाता लाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को 2016 में कितने जिलों में लागू करने का निर्णय लिया है ?
a) 100
b) 120
c) 61
d) 80
4. अमेरिका आई एस से मुकाबला करने के लिए किस देश को एफ-16 विमानों के लिए बम और प्रक्षेपास्त्रि प्रदान करेगा ?
a) ईरान
b) इराक
c) सऊदी अरब
d) इजराइल
5. कौन सा जहाज जो भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है, 21 -23 जनवरी 2016 तक कोलम्बो के आधिकारिक दौरे पर रहेगा ?
a) विक्रमादित्य और मैसूर
b) विक्रांत और मैसूर
c) अरिहंत और मैसूर
d) इनमें से कोई नहीं
6. भारत ने किस परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय समझौता किया है?
a) सतलज और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना
b) झेलम और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना
c) रावी और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना
d) व्यास और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना
7. दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेवल साइट ट्रिप एडवाइजर ने राजस्थान के उम्मेद भवन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटल का खिताब प्रदान किया है. उम्मेद भवन राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
a) राजस्थान के जैसलमेर
b) राजस्थान के बाड़मेर
c) राजस्थान के जोधपुर
d) राजस्थान के मेवात
8. कुर्टिस कूपर के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल मिसौरी में वैज्ञानिकों की एक टीम ने अब तक के सबसे बड़े प्राइम नंबर की खोज की है. उस प्राइम नंबर को क्या नाम दिया गया है ?
a) एच74207281
b) एन74207281
c) एम74207281
d) एम74207282
9. 22 जनवरी 2016 को श्री अतुलेश जिंदल को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. श्री अतुलेश जिंदल निम्नांकित में से किसका स्थान ग्रहण करेंगे ?
a) श्री ए.के. जैन
b) ब्रजेश मिश्र
c) श्रीधर जैन
d) इनमें से कोई नहीं
10. केंद्र सरकार ने जल प्रदूषण को कम करने के लिए 22 जनवरी 2016 को देश के विभिन्न राज्यों में किस उद्योग के लिए सख्त पर्यावरण मानदंडों को अधिसूचित किया ?
a) पटसन उद्योग
b) चीनी उद्योग
c) जूट उद्योग
d) रेशम उद्योग
11. किस देश ने 22 जनवरी 2016 को विवादित परमाणु कार्यक्रम पर अंकुश लगाने के कारण ईरान पर लगाये गये आर्थिक प्रतिबन्ध को हटा लिया ?
a) जापान
b) अमेरिका
c) रूस
d) चीन
12. वर्ष 2016 के जनवरी माह में किस क्षेत्र में हिमालयन फारेस्ट थ्रश’ या ‘ज़ूथेरा सलीमअली’ नामक चिड़िया की नई प्रजाति की खोज की गयी ?
a) भारत-तिब्बत सीमा
b) भारत-चीन सीमा
c) भारत-म्यामार सीमा
d) भारत-बांग्लादेश सीमा
13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अत्याधुनिक महामना एक्सप्रेस को पहली बार 22 जनवरी 2016 को रवाना किया. यह गाड़ी किन स्टेशनों के मध्य चलेगी ?
a) लखनऊ से नई दिल्ली
b) वाराणसी से नई दिल्ली
c) मिर्जापुर से नई दिल्ली
d) भागलपुर से नई दिल्ली
14. द ज़ेड फैक्टर : माय जर्नी एज़ द रॉन्ग मैन एट राइट टाइम के लेखक कौन हैं ?
a) सुहासिनी अली
b) सुभाष चंद्रा
c) बिपिन चन्द्र
d) राशिद अल्वी
15. भारतीय रेल ने 22 जनवरी 2016 को किस सेक्शन के पूर्ण विद्युतीकरण की पुष्टि की है ?
a) फिरोजाबाद -मुरादाबाद
b) दिल्ली -मुरादाबाद
c) अजमेर-मुरादाबाद
d) गाजियाबाद-मुरादाबाद
उत्तर – 1-c 2-a 3-c 4-a 5-a 6-b 7-c 8-c 9-a 10-b 11-a 12-b 13-b 14-b 15-d
Latest Stories
Current Affairs One Liners 10 Sep 2025: फ्रांस के नए PM के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति में- राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
NASA में एक और भारतीय, अमित क्षत्रिय को नासा में मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
अंतरराष्ट्रीय | विश्व करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation