भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने जाने-माने कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण को भारत भूषण पुरस्कार 22 सितंबर 2013 को पुणे के बालगंधवरा रंगमंदिर में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान दिया. यह प्रदर्शनी आर के लक्ष्मण के दुर्लभ 500 कृतियों को प्रदर्शित करने हेतु आयोजित की गयी थी.
इस प्रदर्शनी का नाम ‘द अनकॉमन मैन – सोलो एक्जीबिशन प्रोफाइलिंग डिलाइटफुल वर्ल्ड ऑफ आर के लक्ष्मण’ था. यह प्रदर्शनी 27 सितंबर तक चली.
आर के लक्ष्मण से संबंधित तथ्य
• आर के लक्ष्णण का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णास्वामी अय्यर लक्ष्मण (Rasipuram Krishnaswamy Iyer Laxman) है.
• इनका जन्म 14 अक्टूबर 1921 को कर्नाटक के मैसूर में हुआ था.
• आर के लक्ष्मण को कार्टूनिस्ट, इलेक्ट्रटर तथा ह्यूमरिस्ट के तौर पर जाना जाता है.
• इनकी सर्वाधिक चर्चित द कॉमन मैन है जो कि एक दैनिक कार्टून पट्टिका तथा टाइम्स ऑफ इंडिया का यू सेड ईट नामन कॉलम में प्रकाशित की जाती है. यह कॉलम 1951 में आरंभ हुआ था.
• आर के लक्ष्मण को पदम विभूषण, रमन मैगसेसे, पत्रकारिता का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जैसे विशिष्ट पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उन्हें पुणे पंडित पुरस्कार भी मिल चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation