दिल्ली की लाइफ बन चुकी दिल्ली मेट्रो सेवा को प्रभावी ऊर्जा प्रबंधन के लिए 2 नवम्बर 2015 को विश्व के सबसे प्रतिष्ठित 'अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन' (आईएसओ- 50001:2011) से प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.
इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो आईएसओ प्रमाण-पत्र हासिल करने वाला देश का पहला मेट्रो सिस्टम बन गया है. इसके रेटिंग के लिए मेट्रो के 15 स्टेशन और एक डिपो को चुना गया है. दिल्ली मेट्रो ने वर्ष 2013 और 2014 के मध्य क्रमश: 13730 एमवीएच (मेगा वोल्ट एम्पीयर आवर) और 5628 एमवीएएच बिजली बचाई थी, जिससे करीब 961 लाख और 394 लाख रुपये की बचत हुई थी.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रवक्ता के अनुसार यमुना बैंक, आनंद विहार, सरिता विहार, अशोक पार्क मेन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, मंडी हाउस, जनपथ, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, शाहदरा, आजादपुर, हुडा सिटी सेंटर स्टेशन और खैबर पास डिपो को इस रेटिंग में शामिल किया गया है.
आईएसओ 50001:2011 ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली (एनएमएस) ऊर्जा प्रबंधन पर एक बहुत ही नवीनतम आईएसओ मानक है. इसमें ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली की स्थापना, लागू करने, बनाए रखने की आवश्यकताओं को निर्दिष्ट किया गया है, जिसका उद्देश्य ऊर्जा दक्षता, ऊर्जा उपयोग और उपभोग सहित ऊर्जा के निष्पादन में लगातार सुधार लाने के लिए संगठन को सक्षम बनाना है. तीसरे चरण में निर्माणधीन स्टेशनों को भी आईएसओ 50001:2011 मानक हासिल हो इसके लिए प्रक्रिया जारी है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation