केंद्र सरकार ने 2 नवंबर 2014 को गोवा में शिपिंग उद्योग को नवीनीकरण और मोरमुगाओ बंदरगाह के विकास में मदद करने के उपायों की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग और नौवहन नितिन गडकरी ने मोरमुगाओ पोर्ट के लिए प्रस्तावित विस्तार योजना के क्षेत्रों का दौरा किया और परिवहन की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया.
उन्होंने गोवा सरकार के बीच बंदरगाह को जोड़ने के लिए एक चार लेन राजमार्ग के पांच किलोमीटर निर्माण के लिए तीन पक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसमें मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट (एमपीटी) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) सहयोगी है. मुख्य रूप से विकास उपायों में 500 करोड़ रुपए के व्यय से बंदरगाह का विकास किया जाएगा और इसके अलावा, गडकरी द्वारा मुंबई गोवा राजमार्ग को 5000 करोड़ रुपए के व्यय के साथ चार लेन करने की घोषणा की जा चुकी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation