केंद्र सरकार ने कैंसर के तीसरी अवस्था में रोगी देखभाल सेवाएं मजबूत करने हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय के 4697 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी 3 सितम्बर 2013 को दी. प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की आर्थिक कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
इसके तहत देश के विभिन्न भागों में कैंसर के रोगियों की देखभाल हेतु 50 केंद्रों सहित 20 राज्यों में कैंसर संस्थान खोलेने का प्रस्ताव है.
विदित हो कि मंत्रिमण्डल की आर्थिक कार्यसमिति ने 12वीं पंचवर्षीय योजना में केंद्र की स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना में फेरबदल करने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया. वर्ष 2013-2022 के दौरान राजीव आवास योजना को केन्द्रीय कार्यक्रम के तौर पर मिशन मोड में लागू करने को भी मंजूरी दी गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation