1 जनवरी 2015 को केंद्र सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एकीकृत मोबाइल एप हिम्मत का शुभारंभ किया. एप्प का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में किया. हिम्मत दिल्ली पुलिस का एक ऐसा मोबाइल एप्प है जो महिलाओं को किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम और उनके रिश्तेदारों को संकट में कॉल करने की अनुमति देता है.
हिम्मत एप्प के बारे में
• यह एप्प दिल्ली पुलिस की वेबसाइट या गुगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.
• यह एप्प स्मार्ट फोन के एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
• नए उपयोगकर्ता को एप्प डाउनलोड करने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और कम– से– कम दो रिश्तेदारों या दोस्तों का नाम साझा कर दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना होगा.
• एक बार उपयोगकर्ता ने पंजीकरण करा लिया तो उपयोगकर्ता को जो उन्होंने मोबाइल नंबर दिया है, पर एक एसएमएस आएगा. इसमें डाउनलोड लिंक और पंजीकरण कुंजी (रजिस्ट्रेशन की) होगा. उपयोगकर्ता को इस कुंजी को रजिस्ट्रेशन विंडो में डालना होगा, जो कि एक बार ही की जाने वाली प्रक्रिया है.
• आपात स्थिति में उपयोगकर्ता अपना फोन हिलाकर (शेकिंग) या पावर बटन/ सॉफ्ट बटन दबा कर अलर्ट भेज सकते हैं.
• एक बार संकट बटन (डिस्ट्रेस बटन) दबाने के बाद यह एप्प फोन पर 30 सेकेंड का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग शुरु कर देगा जो कि पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में दिखाई देगा और पीड़ित को पीसीआर से फोन आएगा.
• इसके अलावा कम–से– कम पांच दोस्तों और रिश्तेदारों को एक एसएमएस अलर्ट भी भेजा जाएगा और स्टेटस उसके फेसबुक और ट्विटर के टाइमलाइन पर भी पोस्ट किया जाएगा जो कि एप्प से कनेक्ट होगा.
• साथ– ही– साथ पीड़ित का पूरा विवरण जिसमें स्थान और समय भी शामिल होगा,पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उस इलाके के पुलिस गश्ती कारों और स्थानीय स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) को दिल्ली पुलिस साइबर हाइवे के जरिए भेज दिया जाएगा.
• इसमें एक हेल्प सेक्शन भी है जो उपयोगकर्ताओं को एप्प का इस्तेमाल करना सिखाने में मदद करता है. इसमें एक सेफ्टी टिप्स का भी सेक्शन है. संकट के समय महिलाओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा के सुझाव (फर्स्ट एड टिप्स) भी इस एप्प में दिया गया है.
• इस एप्प का इस्तेमाल सिर्फ तभी किया जाएगा जब जीवन और अंगों पर खतरा हो. 3 बार झूठा अलर्ट करने पर पंजीकरण को रद्द कर दिया जाएगा.
इसके अलावा, सड़क के विक्रेताओं को शिक्षित करने के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें इन विक्रेताओं को पुलिस अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को 1064 और 9910641064 की रिपोर्ट किस तरह करें, यह बताया गया है. रिपोर्ट ऑडियो– वीडियो क्लिप के रूप में भी भेजी जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation