केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम को अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड में भारत का गवर्नर नियुक्त किया गया. उन्होंने प्रणब मुखर्जी का स्थान लिया. उनकी यह नियुक्ति 1 अगस्त से प्रभावी है. यह जानकारी 24 अगस्त 2012 को दी गई.
साथ ही आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम को इस बैंक के बोर्ड में वैकल्पिक गवर्नर नियुक्त किया गया. उन्होंने आर गोपालन का स्थान लिया.
पी चिदंबरम को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय वित्तमंत्री 31 जुलाई 2012 को नियुक्त किया था. वह वर्ष 2009 में तमिलनाडु के शिवगंगा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक
अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक एक विकास बैंक है. इसकी स्थापना वर्ष 1964 में अफ्रीका में आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई. अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक अपने सदस्य देशों में निवेश करने वाले अफ्रीका के देशों और निजी कंपनियों को ऋण देते है. इस बैंक पर सभी सदस्य देशों का स्वामित्व है और यह जनहित और गरीबी हटाने के उद्देश्य से काम करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation