jagranjosh.com द्वारा प्रस्तुत जुलाई 2013 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में भारत और विश्व में कॉर्पोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित कॉर्पोरेट क्विज दिए गए हैं.
इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यहां प्रस्तुत कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज जुलाई 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं.
इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह सुनिश्चित करता है. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने चेन्नई में आईसीएसआई सम्मेलन 2013 का आयोजित 1 जुलाई 2013 को किया. आईसीएसआई भारत में कंपनी सचिव के व्यवसाय को विकसित करने और विनियमित करने वाली एकमात्र मान्यता प्राप्त संस्था है. इसका मुख्यालय निम्नलिखित में से कहां स्थित है?
a. कोलकाता
b. चेन्नई
c. नई दिल्ली
d. मुंबई
Answer: (c) नई दिल्ली
2. दोपहिया वाहन कंपनी ___________ ने अमेरिकी कंपनी एरिक ब्युएल रेसिंग (ईबीआर) की 49.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 148 करोड़ रुपये) में खरीदी. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. बजाज आटो
b. महिंद्रा एंड महिंद्रा
c. हीरो मोटोकॉर्प
d. टीवीएस मोटर्स
Answer: (c) हीरो मोटोकॉर्प
3. भारत सरकार के किस उपक्रम ने उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों की राहत हेतु मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 20 करोड़ रुपए का अंशदान जुलाई 2013 के पहले सप्ताह में किया?
a. कोल इंडिया लिमिटेड
b. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
c. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड
d. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
Answer: (b) भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज जुलाई 2013 के लिए यहां क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation