यहां पर पांच कॉरपोरेट क्विज दिए गए हैं जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. यह पांचों क्विज अप्रैल 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कॉरपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं.
1. दुपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारत में मोटरसाइकिल ड्रीम नियो को 17 अप्रैल 2013 को लॉन्च किया. होंडा निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?
a. दक्षिण कोरिया
b. जापान
c. उत्तर कोरिया
d. चीन
Answer: (b) जापान
2. निम्नलिखित में से किस एयरलाइंस ने 1-15 मई 2013 के मध्य सिंगापुर की यात्रा और वापसी का किराया (कर सहित) 18100 रूपए निर्धारित किया?
a. किंग फिशर
b. एयर इंडिया
c. इंडिगो एयरलाइंस
d. जेट एयरवेज
Answer: (b) एयर इंडिया
3. निम्नलिखित में से कौन से कंपनी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी 18 अप्रैल 2013 को बनी?
a. रिलाइंस
b. ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन
c. स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
d. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
Answer: (b) ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन
4. मानव संसाधन सेवा कंपनी रैंडस्टेड के द्वारा किए गए सर्वेक्षण में निम्नलिखित में से किस कंपनी को भारत में सबसे आकर्षक नियोक्ता माना गया?
a. हेवलेट पैकार्ड
b. गूगल इंडिया
c. माइक्रोसॉफ्ट
d. लेनोवो
Answer: (c) माइक्रोसॉफ्ट
5. निम्नलिखित में से सोशल मीडिया क्षेत्र की किस कंपनी ने म्यूजिक नामक एक एप्लिकेशन का अनावरण 18 अप्रैल 2013 को किया?
a. ट्विटर
b. फेसबुक
c. यूट्यूब
d. स्टुम्ब्ले अपॉन
Answer: (a) ट्विटर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation