यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जो 22 से 28 अप्रैल 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कॉरपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह प्रश्न SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. भारती एंटरप्राइसेस के अध्यक्ष एवं समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील भारती मित्तल को इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कामर्स (आईसीसी) का ______ अप्रैल 2013 के चौथे सप्ताह में नियुक्त किया गया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. अध्यक्ष
b. कोषाध्यक्ष
c. उपाध्यक्ष
d. कार्यकारी अध्यक्ष
Answer: (c) उपाध्यक्ष
2. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने भारत के टैबलेट और स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने हेतु 7 इंच का फैबलेट फोनपैड 24 अप्रैल 2013 को लॉन्च किया?
a. लेनोवो
b. आसुस
c. एसर
d. सैमसंग
Answer: (b) आसुस
3. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के निदेशक मंडल ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर रिफाइनरी लगाने हेतु संयुक्त उपक्रम के गठन को 24 अप्रैल 2013 को मंजूरी दी?
a. जयपुर(राजस्थान)
b. बाड़मेर (राजस्थान)
c. कोटा (राजस्थान)
d. जोधपुर (राजस्थान)
Answer: (b) बाड़मेर (राजस्थान)
4. पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) ने गैस की आपूर्ति हेतु _______ की कंपनी यूनाइटेड एलएनजी (United LNG) के साथ 20 वर्षों की दीर्घावधि के लिए समझौता किया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. रूस
b. अमेरिका
c. ऑस्ट्रेलिया
d. संयुक्त अरब अमीरात
Answer: (b) अमेरिका
5. नरेंद्र कुमार ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पद 22 अप्रैल 2013 को ग्रहण किया. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड में दिल्ली सरकार की कितने प्रतिशत की हिस्सीदारी है?
a. 65 प्रतिशत
b. 25 प्रतिशत
c. 51 प्रतिशत
d. 5 प्रतिशत
Answer: (d) 5 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation