यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जो 29 अप्रैल से 5 मई 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम लिमिटेड) और _____________ के मध्य कार लोन के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) अप्रैल 2013 के अंतिम सप्ताह में किया गया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. आईसीआईसीआई बैंक
b. एचडीएफसी बैंक
c. जम्मू एंड कश्मीर बैंक
d. पंजाब नेशनल बैंक
Answer: (c) जम्मू एंड कश्मीर बैंक
2. निम्नलिखित में से किस दूरसंचार कंपनी ने अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी दोहा स्थित कतर फाउंडेशन एंडॉवमेंट (क्यूएफई) को बेचने का समझौता मई 2013 के पहले सप्ताह में किया?
a. आइडिया सेल्युलर
b. टाटा डोकोमो
c. भारती एयरटेल
d. वोडाफोन
Answer: (c) भारती एयरटेल
3. लैंको इंफ्रा ने _______ पर्डमैन केमिकल्स के साथ ग्रिफिन कोल सप्लाई का कानूनी विवाद 75 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर देकर हल किया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. न्यूजीलैंड
b. अमेरिका
c. ऑस्ट्रेलिया
d. ब्रिटेन
Answer: (c) ऑस्ट्रेलिया
4. दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने 8 इंच की स्क्रीन वाला टैबलेट 3 मई 2013 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. इस टैबलेट का नाम क्या है?
a. गैलेक्सी 210
b. गैलेक्सी नोट 510
c. गैलेक्सी नोट 201
d. गैलेक्सी 510
Answer: (b) गैलेक्सी नोट 510
5. केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में _______की कम्पनी आईकिया के 10500 करोड़ रूपए के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को 2 मई 2013 को मंजूरी प्रदान की. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. चीन
b. जापान
c. स्वीडन
d. दक्षिण अफ्रीका
Answer: (c) स्वीडन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation