यहां पर पांच कॉरपोरेट क्विज दिए गए हैं जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. यह पांचों क्विज 17 से 23 जून 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कॉरपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं.
1. निम्नलिखित में से किसे एयर एशिया इंडिया के बोर्ड का मुख्य सलाहकार 17 जून 2013 को नियुक्त किया गया?
a. साइरस मिस्त्री
b. रतन टाटा
c. सुब्रमण्यन रामादुरई
d. मुकुंद गोविंद राजन
Answer: (b) रतन टाटा
2. किस वैश्विक दवा कंपनी को जून 2013 में मेक्सिको से एंटीबायोटिक उत्पाद पोटेंटोक्स (Potentox) का पेटेंट प्राप्त हुआ?
a. वीनस रेमेडीज लिमिटेड
b. रैनबैक्सी लेबोरेटरीज
c. कैडिला फार्मास्यूटिकल्स
d. टारो फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
Answer: (a) वीनस रेमेडीज लिमिटेड
3. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्युरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) ने संयुक्त संवर्धन के उद्देश्य और प्रतिभूति बाजार शासन के लिए किस संस्थान से समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए?
a. इंस्टिट्यूट फॉर बैंकिंग
b. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
c. द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (c) द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया
4. निम्नलिखित में से किस बैंक ने 19 जून 2013 को यह घोषणा की कि उसे यांगून, म्यांमार में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने हेतु लाइसेंस मिला?
a. बैंक ऑफ इंडिया
b. भारतीय रिजर्व बैंक
c. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
d. द एक्सपोर्ट इम्पोर्ट (एक्जिम) बैंक ऑफ इंडिया
Answer: (d) द एक्सपोर्ट इम्पोर्ट (एक्जिम) बैंक ऑफ इंडिया
5. निम्न में से किस स्थान पर 19 जून 2013 को एशिया की सबसे बड़ी वृक्षारोपण कंपनी टाटा कॉफी ने प्रीमियम निष्कर्षण संयंत्र का उद्घाटन किया?
a. केरल
b. चेन्नई
c. असम
d. तमिलनाडु
Answer: (d) तमिलनाडु
Comments
All Comments (0)
Join the conversation