सितंबर 2014 में सब्जियों, फलों, चीनी और तेल आदि की कीमतों में आई कमी से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर घटकर 6.46 प्रतिशत पर आ गई जो जनवरी 2012 में 7.65% के बाद सबसे कम है. यह आंकड़े 13 अक्टूबर 2014 को जारी किए गए. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित गणना जनवरी 2012 में ही शुरू हुई थी.
आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2014 में यह महंगाई 7.73 प्रतिशत पर और सितंबर 2013 में 9.84 प्रतिशत पर रही थी.
सितंबर 2014 में खाद्य पदार्थो की खुदरा महंगाई 7.67 प्रतिशत पर रही जबकि अगस्त 2014 में यह 9.35 प्रतिशत और सितंबर 2014 में 11.75 प्रतिशत रही थी.
अगस्त 2014 की तुलना में सितंबर 2014 में सब्जियों, फलों, चीनी और तेल एवं वसा की कीमतों में कम वृद्धि दर्ज की गई है.
इसी तरह से खाद्य पदार्थो की खुदरा महंगाई शहरी क्षेत्रों में 7.45 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 7.78 प्रतिशत रही.
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer price inflation) बनाम थोक मूल्य सूचकांक (wholesale price inflation)
विश्व के अधिकतर देशों में खुदरा मूल्य सूचकांक (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) को ही आधार माना जाता है. भारत में लागू मौजूदा थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य उत्पादों का हिस्सा महज 14.3 प्रतिशत है. जबकि, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में इनकी हिस्सेदारी 45 फीसदी से ज्यादा है. साथ ही थोक मूल्य सूचकांक में स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे कई सेवा क्षेत्र शामिल नहीं हैं, जबकि इन पर आम जनता काफी खर्च करती है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में सेवाओं को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है.
कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index Numbers for Agricultural & Labourers)
विभिन्न उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों (Consumer Price Indices, CPI) को अखिल भारतीय स्तर पर औद्योगिक श्रमिकों (Industrial Labourers, IL), कृषि श्रमिकों (Agricultural Laboourers, AL) तथा ग्रामीण श्रमिकों (Rural Labourers, RL) की श्रेणियों में जारी किया जाता है. इनमें से आईएल, एएल तथा आर एल को केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के श्रम ब्यूरो (Labour Bureau) द्वारा जारी किया जाता है जबकि इन तीनों के संयुक्त अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को आकड़ों एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (Ministry for Statistics and Programme Implementation) के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (Central Statistics Office, CSO) द्वारा जारी किया जाता है.
विभिन्न अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांको की श्रेणियों के लिए उपभोग प्रवृत्तियों (Consumption Patterns) को राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (National Sample Survey Office, NSSO) द्वारा 2004-05 में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों के औसत मासिक उपभोक्ता व्ययों (Average Monthly Consumer Price Index) पर कराए गए उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण (Consumer Expenditure Survey) के परिणामों के आधार पर तय किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation