भारत में 22 दिसंबर2014 को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया.यह दिवस महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन इयंगरकी जयंती के उपलक्ष में मनाया गया.इस महान भारतीय गणितज्ञ की स्मृति में हर वर्ष 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है.22दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाये जाने की घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा रामानुजन की 125 वीं जयंती के अवसर पर मद्रास विश्वविद्यालय में 26 फ़रवरी 2012 को की गयी थी.
श्रीनिवास रामानुजन् के बारे में
• श्रीनिवास रामानुजन् इयंगर एक महान भारतीय गणितज्ञ थे.रामानुजन का जन्म 22 दिसम्बर 1887 को भारत के दक्षिणी भूभाग में स्थित कोयंबटूर के ईरोड नामक गांव में हुआ था.वे पारंपरिक ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे.उनकी मृत्यु 26 अप्रैल1920 हुई थी. उस समय रामानुजन की आयु मात्र 33 वर्ष थी.
• इन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है.
• इन्हें गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला, फिर भी इन्होंने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिए.इन्होंने खुद से गणित सीखा और अपने जीवनभर में गणित के 3,884 प्रमेयों का संकलन किया.इनमें से अधिकांश प्रमेय सही सिद्ध किये जा चुके हैं.
• इन्होंने गणित के सहज ज्ञान और बीजगणित प्रकलन की अद्वितीय प्रतिभा के बल पर बहुत से मौलिक और अपारम्परिक परिणाम निकाले जिनसे प्रेरित शोध आज तक हो रहा है, यद्यपि इनकी कुछ खोजों को गणित मुख्यधारा में अब तक नहीं अपनाया गया है.हाल में इनके सूत्रों को क्रिस्टल-विज्ञान में प्रयुक्त किया गया है.इनके कार्य से प्रभावित गणित के क्षेत्रों में हो रहे काम के लिये रामानुजन जर्नल की स्थापना की गई है.
• उन्हें ब्रिटिश गणितज्ञ प्रोफेसर हेरोल्ड हार्डी ने उस समय के विभिन्न प्रतिभाशाली व्यक्तियों को 100 के पैमाने पर आंका था.अधिकांश गणितज्ञों को उन्होने 100 में 35 अंक दिए और कुछ विशिष्ट व्यक्तियों को 60 अंक दिए.लेकिन उन्होंने रामानुजन को 100 में पूरे 100 अंक दिए .
• रामानुजन के प्रमुख गणितीय कार्यों में एक है किसी संख्या के विभाजनों की संख्या ज्ञात करने के फार्मूले की खोज.उदाहरण के लिए संख्या 5 के कुल विभाजनों की संख्या 7 है.इस प्रकार: 5, 4+1, 3+2, 2+2+1, 2+1+1+1, 1+1+1+1+1. रामानुजन के फार्मूले से किसी भी संख्या के विभाजनों की संख्या ज्ञात की जा सकती है.उदाहरण के लिए संख्या 200 के कुल 3972999029388 विभाजन होते हैं. हाल ही में भौतिक जगत की नयी थ्योरी 'सुपरस्ट्रिंग थ्योरी' में इस फार्मूले का काफ़ी उपयोग हुआ है.
• एक बार रामानुजन से मिलने पहुंचे डॉ. हार्डी ने ऐसे ही सहज भाव से कह दिया कि 1729 एक अशुभ संख्या है. बात यह थी कि 1729= 7x13x19 में एक गुणनखंड 13 है.यूरोप के अंधविश्वासी लोग संख्या 13 को अशुभ मानते हैं. लेकिन रामानुजन ने जवाब दिया- नहीं, यह एक अद्भुत संख्या है. यह वह सबसे छोटी संख्या है जिसे हम दो घन संख्याओं के जोड़ से दो तरीकों में व्यक्त कर सकते है, जैसे- 1729 = 123 + 13 तथा 1729=103+93 यह संख्या बाद में हार्डी- रामानुजन नंबर के रूप में गणित के क्षेत्र में जानी जाने लगी .
• रामानुजन को महान गणितज्ञ उूलर एवं गोस(Euler and Gauss) के समकक्ष माना जाता है .
Latest Stories
Current Affairs One Liners 01 Sep 2025: सेमीकॉन इंडिया-2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 29 August 2025: नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग में कौन-सा मेडल जीता?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 27 अगस्त 2025: INS उदयगिरि और INS हिमगिरि किस वर्ग के जहाज है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation