क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के निलंबित सीईओ गेराल्ड मजोला को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2 के बोनस के भुगतान की जांच हेतु की जा रही अनुशासनात्मक सुनवाई में अनधिकृत व्यय का दोषी पाया गया.
दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री फिकिली मबालुला ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2 के बोनस में गड़बड़ियों को लेकर जांच बिठाई थी. गेराल्ड मजोला पर आरोप है कि उन्होंने खुद को और सीएसए स्टाफ को बोनस का भुगतान किया था.
विदित हो कि गेराल्ड मजोला ने इस मामले की जांच हेतु गठित निकोलसन जांच समिति की वैधता पर सवाल उठाये थे. इसी समिति ने अनुशासनात्मक जांच की सिफारिश की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation