भारती एंटरप्राइजेज ने गोपाल विट्टल को भारत और दक्षिण एशिया (श्रीलंका और बांग्लादेश) में एयरटेल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति के पूर्व वह एयरटेल इंडिया के संयुक्त प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे.
इसके अलावा भारती एयरटेल के एमडी-सीईओ (इंटरनेशनल) मनोज कोहली को भारती एंटरप्राइजेज का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया. मनोज कोहली भारती एयरटेल इंटरनेशनल (नीदरलैंड्स) बीवी, के अध्यक्ष होंगे. यह अफ्रीका में एयरटेल के संचालन को देखती है. इसके साथ ही वह भारती समूह के विभिन्न बोर्डों में भी शामिल रहेंगे.
अखिल गुप्ता को भारती इन्फ्राटेल का अध्यक्ष और भारती एंटरप्राइजेज का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
क्रिश्चियन डी फेरिडा को भारती इंटरनेशनल (नीदरलैंड्स) बीवी का एमडी व सीईओ (अफ्रीका) नियुक्त किया गया.
सभी नियुक्तियां 1 अप्रैल 2014 से प्रभावी होंगी.
भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और तीन उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल, रंजन भारती मित्तल, अखिल गुप्ता, मनोज कोहली और समूह की चार कंपनियों के एमडी की सदस्यता वाला एक गवर्नेंस बोर्ड बनाया जाएगा. यह बोर्ड समूह के गवर्नेंस संबंधी मामलों को शीर्ष स्तर पर देखेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation