चंडीगढ़ की 19 वर्षीय वान्या मिश्रा को पेंटालून फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड-2012 चुना गया. 49 वें ब्यूटी कॉन्टेस्ट के विजेताओं की घोषणा मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान 30 मार्च 2012 को की गई.
पुणे की 24 वर्ष की प्राची मिश्रा को मिस इंडिया अर्थ-2012 जबकि चेन्नई की 23 वर्षीय रोसैल मारिया राव को मिस इंडिया इंटरनेशल-2012 चुना गया.
वान्या मिश्रा मिस वर्ल्ड 2012, प्राची मिश्रा मिस अर्थ 2012 और रोसैल मारिया मिस इंटरनेशनल-2012 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मिस यूनिवर्स-2012 प्रतियोगिता में भारत कोई प्रतिभागी नहीं भेजेगा क्योंकि वह वर्ष 2010 से इस समारोह का बहिष्कार कर रहा है.
इन तीनों का चुनाव 20 प्रतियोगियों के बीच किया गया. वर्ष 2011 की विजेता रह चुकीं कनिष्ठा धनकर, हसलीन कौर और अंकिता शौरी ने इन तीनों को ताज पहनाया. इस कार्यक्रम का संचालन आयुष्माण खुराना और मनीष पॉल ने किया. अभिनेत्री सोनम कपूर, फिल्म निर्माता एकता कपूर, फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, हरभजन सिंह और पार्श्व गायक सोनू निगम प्रतियोगिता के निर्णायकों में शामिल थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation