चुनाव आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा की. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में एक साथ चुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश में मतदान 4 नवंबर 2012 को होंगे, जबकि गुजरात में चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे. गुजरात में पहले चरण का मतदान 13 दिसंबर 2012 और दूसरे चरण का मतदान 17 दिसंबर 2012 को होगा. दोनों राज्यों में 20 दिसंबर 2012 को मतगणना होगी. यह जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने 3 अक्टूबर 2012 को दी.
गुजरात
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 13 दिसंबर 2012 को, जबकि दूसरे चरण के लिए 17 दिसंबर 2012 को मतदान होगा. पहले चरण के लिए 24 नवंबर 2012 और दूसरे के लिए 30 नवंबर 2012 से नामांकन किया जा सकता है. वहीं वोटों की गिनती 20 दिसंबर 2012 को की जाएगी. गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं, जिनमें से 13 सीटें अनुसूचित जाति एवं 26 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. गुजरात में 3.78 करोड़ वोटर्स के लिए 44,496 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में 4 नवंबर 2012 को मतदान होगा. राज्य में सभी 68 सीटों के लिए एक ही दिन मतदान किया जाएगा. प्रदेश में चुनाव की अधिसूचना 10 अक्टूबर 2012 को जारी होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर 2012 होगी और 22 अक्टूबर 2012 तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. वहीं मतगणना 20 दिसंबर 2012 को की जाएगी. हिमाचल प्रदेश के 45.14 लाख मतदाताओं के लिए 7252 पोलिंग बूथ लगाए जाएंगे.
पिछली बार 10 अक्टूबर 2007 को गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation