मेजबान चेक गणराज्य ने पहली बार डेविस कप का खिताब 18 नवंबर 2012 को जीता. टॉमस बर्डिक और रादेक स्तेपानेक के नेतृत्व में चेक गणराज्य ने 100वें फाइनल में वर्ष 2011 के विजेता स्पेन को 3-2 से पराजित कर डेविस कप खिताब अपने नाम किया.
वर्ष 1993 में स्लोवाकिया से अलग होने के बाद चेक गणराज्य ने पहली बार डेविस कप खिताब जीता. वर्ष 2012 में ही चेक गणराज्य की महिला टीम ने पहली बार फेडरेशन कप खिताब अपने नाम किया. वर्ष 1990 के बाद से एक ही देश ने पहली बार दोनों खिताबों को जीता है. अमेरिका ने वर्ष 1990 में यह उपलब्धि प्राप्त की थी. विभाजन से पूर्व चेकोस्लोवाकिया ने वर्ष 1980 में इटली के खिलाफ खेले गए फाइनल में 4-1 से जीत हासिल की थी.
17 नवंबर 2012 को खेले गए युगल मुकाबले में टॉमस बर्डिच और रादेक स्तेपानेक की जोड़ी ने मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी को 3-6, 7-5, 7-5, 6-3 से पराजित किया. 18 नवंबर 2012 को खेले गए मुकाबले में डेविड फेरर ने टॉमस बर्डिक को 6-2, 6-3, 7-5 से पराजित किया. लेकिन इसके बाद रादेक स्तेपानेक ने निकोलस अलमार्गो को 6-4, 7-6, 3-6, 6-3 से पराजित कर टूर्नामेंट में चेक टीम को 3-2 से जीत दिला दी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation