जीना राइनहार्ट द्वारा लिखित रेड टेप टू रेड कार्पेट... एण्ड देन सम ' नामक पुस्तक का 23 जून 2015 को लोकार्पण किया गया. जीना राइनहार्ट आस्ट्रेलिया की खनन कंपनी हैंकाक प्रोस्पेक्टिंग समूह की अध्यक्ष हैं.
इस पुस्तक में नौकरशाही उद्योग पर प्रकाश डाला गया है, जो संदेह के सहारे फलता-फूलता है, जबकि विशेष उपलब्धि हासिल करने का रास्ता विश्वास से बनता है.
पुस्तक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में आस्ट्रेलिया के व्यापार एवं निवेश मंत्री एंड्रयू रोब तथा आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री पाल किटिंग भी उपस्थित में किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation