कंज्यूमर हेल्थकेयर फर्म जॉनसन एंड जॉनसन लिमिटेड ने बेंगलुरु स्थित जगदाले इंडस्ट्रीज लिमिटेड से रेड़ी-टू-ड्रिंक इलेक्ट्रोलाइट ब्रांड ओआरएसएल का 7 नवंबर 2014 को अधिग्रहण किया. अधिग्रहण समझौते के अनुसार, जगदाले इंडस्ट्रीज लिमिटेड ओआरएसएल वितरण एवं विनिर्माण के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करेगा.
ओआरएसएल भारत में जगदाले इंडस्ट्रीज का प्रमुख पेय उत्पादन है जो टेट्रा पकैजिंग में शुद्ध जल, इलेक्ट्रोलाइट्स एवं ऊर्जा उत्पाद प्रदान करता है इसको उच्च तकनीक के माध्यम से तैयार किया जाता है ये टेट्रा पकैजिंग में भारत का प्रथम प्राकृतिक फल आधारित इलेक्ट्रोलाइट ऊर्जा पेय उत्पाद है.
ओआरएसएल (ORSL)
ओआरएसएल (ORSL) भारत में जगदाले इंडस्ट्रीज का फल आधारित इलेक्ट्रोलाइट पेय पदार्थ है जो अक्सर खांसी, ठंड, दर्द, बुखार और अन्य पाचन समस्याओं एवं सामान्य दुर्बलता के दौरान त्वरित ऊर्जा को बहाल करने के लिए उपयोग में लाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation