टाटा समूह की आइटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS: Tata Consultancy Services, टीसीएस) भारत में बाजार पूंजीकरण के मामले में सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज को पछाड़कर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 30 दिसंबर 2011 को भारत में बाजार पूंजीकरण के मामले में सबसे मूल्यवान कंपनी बनी.
30 दिसंबर 2011 को रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.81 प्रतिशत गिरकर 692.90 रुपये हो गया. इस गिरावट से रिलांयस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 226886 करोड़ रुपये हो गया. जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण इस दिन 227282 करोड़ रुपये था. इस तरह बाजार पूंजीकरण के मामले में कई वर्षों से पहले पायदान पर काबिज (अगस्त 2011 में थोड़े समय को छोड़कर) रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे स्थान पर खिसक गई.
ज्ञातव्य हो कि अगस्त 2011 में रिलांयस इंडस्ट्रीज दो बार थोड़े समय के लिए बाजार पूंजीकरण के मामले में पहले पायदान से फिसली थी. पहले उसे सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया ने दूसरे स्थान पर खिसकाया, जबकि इसी महीने बाद में उसे ओएनजीसी से पिछड़ना पड़ा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation