डेनमार्क के सेना प्रमुख जनरल नुड बार्ट्ल्स (Danish General Knud Bartels) ने उत्तर अटलांटिक सन्धि संगठन (नाटो) की सेना समिति के अध्यक्ष का पदभार 2 जनवरी 2012 को ग्रहण किया. इन्होंने इटली के एडमिरल गिआमपाओलो डी पाओला (Italian Admiral Giampaolo Di Paola) का स्थान लिया.
जनरल बार्ट्ल्स 17 सितम्बर 2011 को तीन वर्ष के लिए 28 सदस्य देशों के संगठन नाटो के सेना प्रमुख चुने गये थे. एडमिरल गिआमपाओलो डी पाओला नवंबर 2011 में इटली के रक्षामंत्री नियुक्त हुए थे. रक्षामंत्री नियुक्त होने के बाद उन्होंने नाटो सेना के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation