डॉ राजेन्द्र कुमार पचौरी ने जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के अध्यक्ष पद से 24 फरवरी 2015 को इस्तीफा दे दिया. पचौरी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को भेजे अपने पत्र में संगठन को मजबूत नेतृत्व प्रदान करने में असमर्थता जताई.
जलवायु परिवर्तन पर अन्तर सरकारी पैनल के ब्यूरो ने नए अध्यक्ष के चुनाव संपन्न होने तक इस्माइल इल गिजौली को संगठन का कार्यवाहक प्रमुख बनाने का फैसला किया. पचौरी अप्रैल 2002 से आईपीसीसी के अध्यक्ष थे और उनका दूसरा कार्यकाल अक्टूबर 2015 में समाप्त होने वाला था.
वर्तमान में पचौरी ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के महानिदेशक के रूप में सेवारत है और जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री के परिषद के सदस्य हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation